
औरंगाबाद। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष रामानुज पाण्डेय ने मेघालय औऱ त्रिपुरा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी एवं गठबंधन की जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बढ़ती लोकप्रियता का परिणाम बताया है।
पूर्वोत्तर के मतदाताओं ने भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री मोदी जी के विकास कार्यो एवं राष्ट्रीय नीतियों के प्रति अपना प्रचंड बहुमत देकर आस्था और भरोषा प्रकट किया है।मतदाताओं ने कॉंग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों को मतदाताओं ने नकार कर उन्हें सबक सिखाने का काम किया है।
पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पूर्व हुए इस विधानसभा चुनावों में भाजपा को मिला जनादेश स्पष्ट करता है कि आने वाले संसदीय चुनाव में देश के जनता का रुझान क्या है भाजपा का विजयरथ निर्विघ्न आगे बढ़ रही है और विरोधी जितना भाजपा और मोदी जी को गालियाँ दे रहे हैं जनता उसके जवाब में भाजपा औऱ एनडीए को भारी बहुमत देकर उनका मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
पूर्वोत्तर के मतदाताओं सभी विजयी उम्मीदवारों एवं प्रधानमंत्री मोदी जी को बहुत बहुत बधाई