
औरंगाबाद। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भेड़िया मोड़ के समीप पिक अप ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।मगर प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल गया रेफर कर दिया गया।
घायल युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करियावा गांव निवासी राम जीतराम के 30 वर्षीय पुत्र विनोद राम के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक मजदूरी कर के अपने परिवार का भरण पोषण करता है। मजदूरी करने के लिए ही वह साईकिल से औरंगाबाद आ रहा था।
लेकिन जैसे ही भेड़िया मोड़ के समीप पहुंचा कि अचानक एक तेज रफ्तार पिकअप ने उसे टक्कर मार दी जिसके कारण व गंभीर रूप से घायल हो गया।