
औरंगाबाद। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच 19 स्थित ओरा पुल के समीप 25 फरवरी की रात्रि 8 बजे बस के चकमे से डिवाइडर से टकराकर घायल हुए एक युवक की बनारस के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह मौत हो गई और परिजनों ने आज दस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया है।जहां पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
मृतक की पहचान रिसियप थाना क्षेत्र के सनथुआ गांव निवासी चन्दीप पासवान के 26 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि युवक ट्रैक्टर चालक था और ईंट भट्ठा पर रहकर ईंट की बिक्री का काम करता था। ईट का काम करने के दौरान कई जगह बिक्री का काफी पैसा बकाया हो चुका था।
उसी की वसूली करने के लिए वह बाइक से 25 फरवरी को ही अपने घर से निकला और वसूली कर लौटने के दौरान वह एक बसे चकमे से पुल के समीप डिवाइडर से जा टकराया। स्थानीय लोगों एवं पुलिस की मदद से उसे सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया। मगर ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान उसे बचाया नहीं जा सका और उसकी मौत हो गई।