
औरंगाबाद।देव प्रखंड मुख्यालय के हरिकीर्तन बिगहा गांव में शुक्रवार की दोपहर समय के लगभग 2 बजे खाना के साथ छिपकीली गिरी दही खाने से एक किशोरी की तबियत बिगड़ गई जिसे आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देव लाया गया।मगर स्थिति को गंभीर देखते ही बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।जहां उसका चिकित्सकों के द्वारा इलाज किया जा रहा है।
छिपकिली गिरी दही खाने से बीमार हुई छात्रा की पहचान गांव के बिनोद मेहता की 14 वर्षीय पुत्री संध्या कुमारी के रूप में की गई है।बताया जाता है कि किशोरी ने खाने के क्रम में दही का सेवन किया था और थोड़ी देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई।खाने के बाद किशोरी को चक्कर,उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी।तो परिवार के सदस्यों के द्वारा इलाज के लिए ले जाया गया।
घर के सदस्यों ने जब सारे भोजन की सामग्रियों को ठीक से देखना शुरू किया तो दही में छिपकिली गिरा हुआ पाया।फिलहाल किशोरी को सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने भर्ती कर उसका उपचार कर रहे हैं और उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।