
औरंगाबाद। औरंगाबाद में जाम की समस्या सुरसा की तरह मुंह बाए खड़ी है और इस से मुक्ति दिलाने के लिए सारे प्रशासनिक प्रयास विफल साबित हो रहे हैं। ऐसा ही नजारा शनिवार की सुबह 8:00 बजे से लेकर 10:00 बजे के बीच शहर के बाईपास ओवरब्रिज के समीप दिखा। जहां लगे भयंकर जाम से सीबीएसई दसवीं एवं इंटर बोर्ड के परीक्षार्थी हलकान दिखें।
काफी मशक्कत के बाद जब जाम से मुक्ति मिलती नहीं दिखी तो छात्र एवं छात्रा परीक्षार्थी पैदल ही अपने अभिभावकों के साथ परीक्षा केंद्र की ओर दौड़ लगाने लगें। ताकि वे परीक्षा से वंचित ना हो सके। सीबीएसई बोर्ड द्वारा आज इंटर दसवीं बोर्ड के साइंस की परीक्षा आयोजित की गई थी।
जाम में फंसे परीक्षार्थियों को परीक्षा दिलाने जा रहे शहर के विवेकानंद पब्लिक स्कूल के शिक्षक अविनाश कुमार ने बताया कि पूरे बिहार में सीबीएसई 10वीं एवं इंटर बोर्ड की परीक्षा चल रही है। सारे प्रशासनिक पदाधिकारी को भी इसकी जानकारी है।इतना ही नहीं इसके लिए दाउदनगर एवं औरंगाबाद में भी कई केंद्रों पर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि सभी केंद्रों पर परीक्षाएं ली जा रही है। लेकिन ट्रैफिक नियंत्रण के लिए शहर में प्रशासनिक व्यवस्था कहीं भी नहीं दिखी। जिसके कारण परीक्षार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी काफी परेशानियां झेलनी पड़ी।