औरंगाबाद

लूट एवं हत्या के प्रयास का 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया उद्भेदन, चार गिरफ्तार, समाहरणालय स्थित पुलिस कक्ष में एसपी ने दी जानकारी

छीने गए दो लाख का कैमरा तथा लूट में प्रयुक्त अपाची बरामद

औरंगाबाद।मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुआ धाम रोड में बाइक सवार अपराधियों द्वारा गुरुवार 2 मार्च की रात्रि गोली मारकर एक वीडियो ग्राफर के कैमरे, हार्ड डिस्क एवं अन्य सामग्रियों के लूट मामले का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर उद्भेदन कर लिया है और इस कांड में संलिप्त चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

 

शनिवार की दोपहर 12 बजे समाहरणालय स्थित कार्यालय में जानकारी देते एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने बताया कि गुरुवार की रात सूचना मिली कि महुआ धाम रोड में अपराधियों द्वारा जम्होर थाना क्षेत्र के शांतिपुर निवासी सोनू कुमार एवं उनके चाचा विकास कुमार को गोली मारकर बाइक सवार अपराधियों के द्वारा उनका तीन कैमरा, हार्ड डिस्क एवं मोबाइल छीन लिया गया है।

 

सूचना प्राप्त होते हैं अविलंब मुफस्सिल थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई। प्राथमिकी दर्ज करते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर स्वीटी सेहरावत के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। एसपी ने बताया कि गठित टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण एवं संकलन करते हुए अपराधकर्मियों की पहचान कर सुनियोजित तरीके से छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में टीम में शामिल पुलिस ने घटना में शामिल कुल चार अपराध कर्मियों को धर दबोचा और लूट में प्रयुक्त अपाची मोटरसाइकिल तथा वादी का लूटा गया दो लाख रुपए का 3 कैमरा, हार्ड डिस्क तथा मोबाइल बरामद कर लिया गया।

 

एसपी ने बताया कि औरंगाबाद पुलिस के लिए यह एक अच्छी कामयाबी है कि 24 घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन कर लिया गया। एसपी ने बताया कि घटना में शामिल नगर थाना क्षेत्र के नवाडीह के गंज मुहल्ला निवासी राहुल कुमार,काली क्लब निवासी सनी कुमार,गंज मुहल्ला के ही शमी उर्फ शाहनवाज तथा आजाद नगर के शाहरुख खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

 

उन्होंने बताया कि कांड के सफल उद्भेदन में मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार, जिला सूचना इकाई के सुशील कुमार शर्मा, नगर थाना क्षेत्र के पुलिस अवर निरीक्षक मनेश कुमार तथा जिला आसूचना इकाई के टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।इसलिए टीम में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page