
औरंगाबाद। नवीनगर प्रखंड के जयपुर ग्राम में उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन नबीनगर के विधायक विजय कुमार सिंह (डब्ल्यू सिंह), जिला पार्षद प्रतिनिधि ओम प्रकाश गुप्ता, डीपीएम अनवर आलम, डीपीसी नागेंद्र दुबे, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक उपेंद्र सिंह, सुधीर पांडेय, संयुक्ता कुमारी, शीला कुमारी एवं पूजा कुमारी ने संयुक्त रूप से किया। तदुपरांत श्रीराम पाण्डेय की अध्यक्षता में एक सभा आयोजित की गई। जिसका संचालन साहित्यकार धनंजय जयपुरी ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में आगत अतिथियों को पुष्पहार एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। शिक्षक नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता अशोक पांडेय ने स्वागत भाषण में कहा कि ईमानदार, कर्मठ एवं वादा के पक्के प्रतिनिधि डब्ल्यू जी एवं ओम प्रकाश गुप्ता का स्वागत करते हुए हमें आत्मिक आनंद की अनुभूति हो रही है।
स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार ने कहा कि जनता की अपेक्षित स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना हम स्वास्थ्य कर्मियों का परम कर्तव्य है जिसका निर्वहण हम ईमानदारी पूर्वक करेंगे। पार्षद प्रतिनिधि ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना से हमें बेहद खुशी हुई है क्योंकि नजदीक में कोई भी स्वास्थ्य केंद्र नहीं था जिसकी वजह से यहां के लोगों को इलाज़ कराने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
विधायक डब्लू सिंह ने जयपुर की जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि एक वर्ष के अंदर ही यहां बड़े स्तर पर स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की जाएगी। मैं अपने स्तर से इसके लिए हर संभव प्रयत्न करूंगा। अध्यक्षीय उद्बोधन में श्रीराम पांडेय ने दोनों प्रतिनिधियों से सुंदरगंज से मोख्तारपुर के बीच अधूरी पड़ी सड़क को दुरुस्त कराने की गुजारिश की। महारानी झांसी सेवा संस्थान के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह ने आगत प्रतिनिधियों से अधूरे पड़े हुए कई कार्यों की ओर ध्यान दिलाते हुए उसे पूरा कराने का आग्रह किया।
मौके पर मृत्युंजय पांडेय, रणविजय सिंह,आमोद कुमार सिंह, मुरलीधर पांडेय,जीतन पाण्डेय, हरिद्वार सिंह,अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, रमेश सिंह, सत्यनारायण पाण्डेय, चन्द्रधन सिंह,एक आर कुन्दन सिंह, हिमांशु चक्रपाणि सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।