
औरंगाबाद।मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तिताईं बिगहा के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर रविवार की अहले सुबह 4 से सवा 4 के बीच अनियंत्रित कंटेनर ने बाइक सवार एक स्कूल के संचालक को रौंद दिया जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने मुफस्सिल थाने की पुलिस को दी।सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया।
मृतक स्कूल संचालक की पहचान परसावां बिगहा निवासी 28 वर्षीय इंदल कुमार मेहता के रूप में की गई है और वे आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल के संचालक थे। मृतक अपने पीछे पत्नी के साथ साथ 3 और 4 वर्ष के दो मासूम को छोड़कर चले गए हैं। इनकी मौत के बाद परिवार के सदस्यों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और उनकी चीत्कार से सदर अस्पताल में मौजूद लोगों की भी आंखें नम हो आई।
बताया जाता है कि स्कूल संचालक इंदल मेहता सुबह ही किसी काम को लेकर बाइक से औरंगाबाद आ रहे थे।लेकिन जैसे ही उनकी बाइक तेताई बिगहा समीप पहुंची कंटेनर ने रौंद दिया जिससे उनकी मौत हो गई।