औरंगाबाद

16 घंटे के अंदर सड़क हादसे में 3 की गई जान, देर रात हुई तीसरे की मौत

औरंगाबाद।रविवार का दिन एनएच 139 हादसे का दिन रहा।एनएच पर दोपहर 12 बजे तक रफ्तार की कहर ने दो तथा देर रात एक की जान ले ली।हादसे के बाद तीन गांव की होली मंगल न होकर अमंगल हो गई।

 

पहली घटना रविवार की सुबह 4 बजे के करीब हुई जहां तिताई बिगहा गांव के समीप सड़क के किनारे खड़ी हाईवा में आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल के संचालक इंदल मेहता की बाइक टकरा गाय और किसी के नही देखे जाने के कारण घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

 

दूसरी घटना एनएच 139 के दोस्ताना होटल के समीप घटी जहां एक सवारी बस ने साइकिल सवार 15 वर्षीय किशोर को रौंद डाला।जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।किशोर की पहचान गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के तारचुआं गांव निवासी रंजन कुमार के रूप में की गई है जो लभरीखुर्द गांव के उपेंद्र साव के घर रहता था और आवश्यक काम से बाजार जा रहा था।

 

तीसरी घटना मुख्तियारपुर गांव के समीप की है जहां गांव के ही युवक राहुल कुमार की मौत इलाज के लिए गया ले जाने के दौरान हो गई।राहुल रविवार की शाम 6 बजे अपने चचेरे भाई कंचन कुमार के साथ राजपुर से होली की सामग्री खरीदकर घर की तरफ जा रहा था।लेकिन गांव के समीप ही एक हाईवा अचानक मुड़ गई जिससे राहुल की बाइक टकरा गई और बाइक पर सवार दोनो लोग घायल हो गए।

 

आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया मगर राहुल की स्थिति बेहद गंभीर देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया और इलाज के लिए ले जाए जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई।देर रात परिजन शव को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे और जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के आदेश पर रात्रि में ही उसके शव का पोस्टमार्टम किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page