
औरंगाबाद। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हसौली गांव में शुक्रवार की सुबह 10 बजे हाईटेंशन तार की चपेट में आकर एक राजमिस्त्री की मौत हो गई। मृतक राजमिस्त्री की पहचान सदर प्रखंड के हरिहर विधान निवासी रामस्वरूप यादव के 40 वर्षीय पुत्र गोपाल यादव के रूप में की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपाल हसौली गांव में भवन निर्माण कार्य के दौरान एक कमरे के प्लास्टर में लगा हुआ था। लेकिन इसी दौरान वह किसी आवश्यक कार्य से मकान की छत पर चला गया। वह हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया।
गोपाल के हाईटेंशन तार के चपेट में आने के कारण वहां मौजूद लोगों ने उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाए मगर यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गोपाल की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है।