
औरंगाबाद। कृषि विज्ञान केंद्र सिरिस के कृषि मौसम वैज्ञानिक अनूप चौबे ने बताया कि जिले में रविवार 19, सोमवार 20 एवं मंगलवार 21 मार्च को हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है। साथ ही 18 से 22 मार्च तक हल्के बारिश के साथ साथ आसमान में मध्यम से घने बादल छाए रहेंगे साथ ही हल्की बारिश भी होने की संभावना है। बारिश, बादल एवम तेज हवाओं के चलने से तापमान में कमी आएगा।
मौसम पूर्वनुमान के अनुसार आगामी पाँच दिनों का
दिनाँक 18, 19, 20, 21, & 22 मार्च 2023 को अधिकतम तापमान 31.5, 32.5, 30, 26, & 28 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 16.5, 17.5, 16, 14 & 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। हवा की गति तेज रहने से आम के पेड़ों में आए हुए मंजर एवम तिकोडा का गिरने की संभावनाएं बनी रहती है ।
बारिश, बादल एवं हवा की गति अधिक रहने पर फसलो में किसी प्रकार के दवाओं का छिड़काव नही करना चाहिए। जिन किसान भाइयों ने सरसों एवं मसूर के फसल की कटाई हो गई है वो फसलो को सुरक्षित स्थान पर रखे ।