
औरंगाबाद।नगर थाना क्षेत्र के आजाद नगर मुहल्ले में शुक्रवार की शाम सात बजे मामूली बात पर देवर एवं परिवार के अन्य सदस्यों ने घर की ही महिला की जमकर पिटाई कर दी।जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। महिला की पहचान डब्लू उर्फ बेलाल की 35 वर्षीय पत्नी बेबी खातून के रूप में की गई है।
सदर अस्पताल औरंगाबाद में इलाज कराने पहुंची घायल महिला ने बताया कि उसके पति फेरी का कार्य करते है।देर शाम तक जब वह नही लौटा तो वह घर में कपड़े धोने लगी।इसी दौरान टंकी का पानी खत्म हो गया और उसे भरने के लिए जब उसने मोटर चलाना शुरू किया तभी उसका देवर आया और बेवजह विवाद करने लगा।इसी क्रम में घर के भी अन्य सदस्य वाहन पहुंचे और जमकर पिटाई कर दी।
महिला ने बताया कि मारपीट के दौरान ही गले से सोने की चेन भी छीन लिए गए।स्थानीय लोगो ने इस मारपीट को छुड़ाया और महिला के पति को इसकी सूचना दी और उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया।इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष सतीश बिहारी शरण ने बताया कि मारपीट मामले में कोई आवेदन नहीं मिला है। अगर आवेदन मिलता है तो कार्रवाई की जाएगी।