
औरंगाबाद। जिला मुख्यालय स्थित अनुग्रह मध्य विद्यालय में प्रारंभिक कक्षाओं का संचालित हो रहे वार्षिक परीक्षा का जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह के साथ सभी डीपीओ क्रमशः दया शंकर सिंह, रवि रौशन व गार्गी कुमारी ने अनुश्रवण किया।
विदित है कि पूरे बिहार में एक साथ वार्षिक परीक्षाओं का संचालन होता है। डीईओ संग्राम सिंह ने हेडमास्टर उदय कुमार सिंह के साथ एक एक वर्ग में जाकर परीक्षा का जायजा लिए और सुवस्थित परीक्षा के इंतेजामात पर संतोष प्रकट किया।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी दया शंकर सिंह ने बच्चों के प्रश्नपत्रों को देखा और उसे स्टैंडर्ड सवाल बताया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी गार्गी कुमारी बच्चों को प्रश्नों को सुगमता पूर्वक हल करते देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रवि रौशन ने विद्यालय में पेयजल का भी जायजा लिया और अविलंब बोरिंग आधारित पेयजल मुहैया कराने की घोषणा की।
हेडमास्टर उदय कुमार सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह के नेतृत्व विद्यालय पहुंचे सभी शिक्षा विभाग के अधिकारियों के आगमन को बेहद प्रभावी कदम बताया। शिक्षकों और बच्चों के बीच परीक्षा की गंभीरता का संदेश प्रसारित होता है और सभी और बेहतर कार्य करने को प्रेरित होते हैं। सभी अधिकारियों ने हेडमास्टर उदय कुमार सिंह के सफलता पूर्वक परीक्षा संचालन करने के लिए सराहा।