औरंगाबाद

पिछलग्गू पार्टी बनकर नीतीश कुमार ने खो दिया प्रधानमंत्री बनने का अवसर,पार्टी को रख दिया राजद के हाथ गिरवी

औरंगाबाद।पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा इन दिनों बिहार भ्रमण पर है और भ्रमण के दौरान जनसभाओं को संबोधित कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर न सिर्फ हमलावर हो रहे है बल्कि उन्हें उनकी औकात बता रहे है।इसी क्रम में श्री कुशवाहा शनिवार को औरंगाबाद के गोह पहुंचे जहां उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए श्री कुमार पर जमकर जुबानी प्रहार किया।लेकिन थोड़ी हमदर्दी भी दिखाई।

 

श्री कुशवाहा ने कहा कि पार्टी के गठन के दौरान जब मीडियाकर्मियों ने नीतीश कुमार के साथ आने का सवाल किया तो मेरा यही जवाब था कि राजनीतिक रूप से इस जन्म में नीतीश कुमार का साथ नहीं देंगे।लेकिन यदि वे बीमार पड़ जाए तो व्यक्तिगत रूप से उन्हें अपना खून तक देने का काम करेंगे।श्री कुमार ने कहा कि बिहार में जदयू जिसकी अगुआई नीतीश कुमार कर रहे हैं वह अब पिछलग्गू पार्टी बनकर रह गई है।ऐसी स्थिति में उन्होंने प्रधानमंत्री बनने का अधिकार खो दिया।क्योंकि पिछलग्गू पार्टी का नेता प्रधानमंत्री नही बन सकता।

 

श्री कुशवाहा ने कहा कि जब नीतीश कुमार ने राजद के साथ बिहार को बंधक बनाने की डील कर ली तो उसका मैने विरोध किया और कहा था कि आपने अपना कदम आगे बढ़ा दिया है पार्टी बर्बाद होने की स्थिति में है। कृपया थोड़ा पीछे आइए।हमलोग मिलकर पार्टी को मजबूत बना लेंगे।मगर मुख्यमंत्री ने मेरी बात नही मानी।ऐसी स्थिति में मैने फिर से संघर्ष का रास्ता चुना क्योंकि वे बिहार को राजद के हाथ में बंधक नही बनने देंगे और उनके मंसूबों पर पानी फेरेंगे।

 

श्री कुशवाहा ने कहा कि जदयू में विचारों और सिद्धांतों का खजाना खाली हो गया है तथा पार्टी आधारहीन हो रही है।ऐसे में बिहार बचे उसी उद्देश्य के तहत यह सफर जारी है और तब तक जारी रहेगी जब तक बिहार को सुरक्षित न कर लिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page