
औरंगाबाद। पिछले तीन वर्षों से हम के जिलाध्यक्ष का पद संभाल रहे हरेंद्र कुमार सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और इससे संबंधित एक पत्र भी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजा है। अपने लिखे पत्र में श्री सिंह ने बताया है कि निजी एवं सामाजिक दायित्यों की जिम्मेवारियां बढ़ जाने के कारण वे पार्टी के कार्यों के लिए पूरा समय नही दे पा रहे हैं।ऐसी स्थिति में पार्टी के नीति सिद्धान्तों को जन जन तक पहुंच पाने में वे असफल रह रहे है।अतः वे चाहते है कि संगठन इस पद की जिम्मेवारी वैसे व्यक्ति को दें जो अपना पूरा समय दल के लिए दे और दायित्वों का निर्वशन कर सके।
श्री सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि उन्हें एक जिलाध्यक्ष के रूप में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व आदरणीय श्री जीतन राम मांझी जी, बिहार सरकार के माननीय मंत्री आदरणीय डॉ संतोष कुमार सुमन जी तथा सभी शीर्ष नेतृत्व का हमेशा सहयोग एवं हमेशा मार्गदर्शन मिला। उनके सानिध्य में रहकर कार्य करना उनके जीवन का अनमोल क्षण है। इसके साथ ही पार्टी से जुड़े प्रदेश स्तरीय, सभी प्रखंड अध्यक्ष और समर्पित कार्यकर्ताओं के द्वारा हर पल मिले सहयोग के लिए वे जीवन भर आभारी रहेंगे।
पार्टी ने मुझे जो प्यार दिया सम्मान दिया वह चिरनिद्रा तक वे नही भूल सकते। लेकिन व्यस्तता के कारण वे अपनी जिम्मेवारी पूरी तरीके से निभा पाने में असमर्थ हो रहे हैं। जिसके कारण यह आग्रह है कि उन्हें पद और दायित्व से मुक्त किया जाए। वे नाएं जिलाध्यक्ष को एक कार्यकर्ता की हैसियत से तन मन धन से सहयोग करने के प्रति संकल्पित हैं।