
औरंगाबाद। कुटुंबा थाना क्षेत्र के दधपी मोड़ के समीप मंगलवार की शाम अनियंत्रित हुई ऑटो ने एक किसान को रौंद दिया। घटना के बाद लोग जैसे ही पहुंचते वैसे ही पिकअप वाहन का चालक अपने वाहन को लेकर फरार हो गया इस हादसे को देखकर आसपास के ग्रामीण वहां जुट गए और आनन-फानन में किसान को लेकर इलाज के लिए कुटुंबा रेफरल अस्पताल ले गए।
मगर किसान की स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। मगर यहां भी उसकी स्थिति को गंभीर बताते हुए चिकित्सकों के द्वारा बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया और पीएमसीएच ले जाने के दौरान ही किसान की मौत हो गई। किसान की मौत के बाद परिजनों द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया।
जहां नगर थाना की पुलिस द्वारा कागजी कारवाई पूरी कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया।किसान की पहचान परता गांव निवासी विजय कुमार सिंह के रुप की गई है।बताया जाता है कि विजय सिंह अंबा आए हुए थे और बाजार करके ऑटो से दधपा मोड़ आए। ऑटो से उतरकर वे गांव जाने के लिए जैसे ही वे सड़क पार कर रहे थे वैसे ही तेज गति से आ रही पिकअप वाहन ने उन्हे रौंद दिया।