
औरंगाबाद। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के परसी एवं बाकन पुल के समीप एक दर्दनाक हादसा हुआ है जहां अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर के पलटने से उसके इंजन से दबकर पिता पुत्र की मौत हो गई।जबकि एक किशोर घायल हो गया है।जिसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है।घायल पिता पुत्र की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बघोई खुर्द निवासी जगदीश सिंह एवं उनके पुत्र रौशन कुमार के रूप में की गई है।जबकि इस हादसे में घायल हुए किशोर की पहचान 14 वर्षीय घनश्याम कुमार के रूप में की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी सामान के लिए ट्रैक्टर पर सवार होकर तीनो औरंगाबाद बाजार आ रहे थे। रास्ता गढ्नुमा होने के कारण अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गयी और उसी के इंजन के नीचे दब गए। वहीं इस घटना के बाद आसपास के नागरिकों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। जिसके बाद किसी तरह वहां से निकालकर सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया गया जहां चिकित्सकों ने पिता पुत्र को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल किशोर घनश्याम का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है।
मौत की खबर सुनते ही परिजन सदर अस्पताल में चीत्कार मार रोने लगे। इसके बाद इस घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी गयी। जिसके आलोक में पहुंची नगर थाना की पुलिस दोनो पिता पुत्र के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। इस घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है।