
औरंगाबाद। दाउदनगर थाना क्षेत्र के नान्हु बिगहा बालू घाट पर लूटपाट और बालूघाट के एक कर्मी की हत्या के मामले में दाउदनगर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है. दर्ज प्राथमिकी में दो नामजद और 10-12 अज्ञात को आरोपित बनाया गया हैं. पुलिस ने इस माम्कले में एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.इस हत्याकांड में गोली लगने से घायल हुए आनंद कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के फर्द बयान पर दर्ज की गयी प्राथमिकी में भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी गांव निवासी तथा 26 नंबर बालू घाट के संचालक रंजन सिंह व दाउदनगर निवासी मुन्ना शर्मा को नामजद आरोपित बनाते हुये कहा गया है कि करीब तीन दिन पहले बालू घाट के रास्ते को लेकर संचालक से विवाद हुआ था और उसी समय वे लोग बोले कि हम तुमको बता देंगे.
शुक्रवार की रात्रि सूचक व अन्य लोग ए-24 बालू घाट पर झोपड़ी में सोये हुये थे.उनके साथ सात और लोग सोये हुये थे .तभी करीब 1:30 बजे रात्रि में झोपड़ी में करीब 10-12 लोग हथियार के साथ आये तथा गाली देते हुये बोले कि कहां है .जब वे जग गये तो इसका विरोध किये तो गोली मार दिया गया,जो उनके दाहिने कंधे में लगा .वह वहीं जमीन पर गिर गये तथा उनके साथ जमीन पर सोये मोहनिया थाना क्षेत्र के बघनी गांव निवासी अनिल कुमार गुप्ता को भी गोली मार दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी. जबकि दरिहट थाना क्षेत्र के धरहरा निवासी रोहित कुमार के हाथ पर डंडा से मारा गया.
आरोपित झोपड़ी से बाहर निकले तथा हवाई फायर किया और सोन नदी के तरफ पश्चिम दिशा में चले गये. रास्ते में दहशत फैलाने के लिये फायर भी किया. अपने साथ बालू चालान का 80 हजार रुपया बक्सा समेत लेकर चले गये. थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि एक नामजद आरोपित रंजन सिंह को बारुण थाना क्षेत्र के बाजार से गिरफ्तार कर लिया गया है ,जबकि दूसरे नामजद आरोपित की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है. घटना का अनुसंधान किया जा रहा है.