
औरंगाबाद। भाजपा के 44 में स्थापना दिवस हसपुरा प्रखंड अंतर्गत ग्राम डुमरा में भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कुंदन पांडे के आवास पर मनाया गया। सभी ग्रामीणों ने सबसे पहले गगनचुंबी भारत माता की जय एवं वंदे मातरम के नारों को बुलंद किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुंदन पांडे ने कहा कि 1980 में तालकटोरा स्टेडियम में भारत रत्न परम पूजनीय श्रद्धा अटल बिहारी वाजपेई जी के द्वारा भाजपा रूपी वट वृक्ष लगाया गया था आज महज 44 वर्ष में विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के रूप में भाजपा स्थापित हो चुकी है।
यह सब हमारे देवतुल्य कार्यकर्ताओं के परिश्रम का फल है। पांडे ने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई जी के नीतियों को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी धरातल पर उतार रहे हैं आज पूरा विश्व भारत के सामने नतमस्तक हो चुका है भारत और भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी के बढ़ते कद से विपक्ष के साथ-साथ बहुत सारे इस्लामिक देश बौखलाए हुए हैं।
यही कारण है कि विपक्ष विदेशों से फंडिंग लेकर नरेंद्र मोदी जी की छवि को खराब करने की सुनियोजित साजिश कर रही है। पांडे ने कहा कि हमारे देशवासी सजग रहे 2024 में पुनः नरेंद्र मोदी जी को दो तिहाई बहुमत के साथ देश का बागडोर दें ताकि हमारा देश विश्व गुरु के सिंहासन पर अरुण हो सके। हमारे पूर्वजों के सपनों को साकार रूप देने के लिए हम सभी जाति के बंधन से मुक्त होकर सिर्फ एक मिशन भारत को विश्व गुरु बनाना है।वह प्रमुख लक्ष्य बनाकर हम सभी नरेंद्र मोदी जी के साथ कदम से कदम मिलाकर चले।
इस अवसर पर वर्तमान वार्ड सदस्य वार्ड नंबर 9 के श्री कमलेश पटेल पूर्व वार्ड सदस्य सह पंचायत अध्यक्ष श्री सत्येंद्र पांडे ने अपनी सुझाव को रखा इस कार्यक्रम में प्रीतम पांडे, रोशन कुमार, सुखलाल कुशवाहा, पवन पांडे, ममता देवी, कृष्णा साहू, गोपाल साहू, जितेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, हिमांशु कुमार, सुधांशु कुमार के अलावा अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
सबने भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर यह संकल्प लिया कि 2024 में केंद्र में नरेंद्र मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री के रूप में हर परिस्थिति में बैठाना है वहीं 2025 में बिहार के अंदर भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार स्थापित करना है ताकि राज्य का विकास हो सके। धन्यवाद ज्ञापित वार्ड सदस्य कमलेश पटेल ने किया।