
औरंगाबाद। गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से श्री जीवन कुमार के जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
बधाई देते हुए भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने कहा की दोनों नेताओं के जीत से निश्चित रूप में मगध एवं शाहाबाद में भाजपा की मजबूती आएगी । दृढ़ संकल्प के साथ लगे हुए भाजपा कार्यकर्ता एवं मतदाता बंधुओं को जिन्होंने अपना मत देकर प्रत्याशी को जिताने का काम किया है अभिनंदन एवं आभार के पात्र हैं ।
आने वाला समय में मतदाताओं ने साबित कर दिया है कि बिहार में भाजपा और एनडीए गठबंधन मजबूत होगा और बिहार में अपना पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।महागठबंधन की दोनों प्रत्याशियों को स्नातक मतदाता एवं शिक्षक मतदाताओं ने नकार दिया ।
हर्ष एवं खुशी व्यक्त करने वाले में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्रदेव यादव, युगल किशोर सिंह, मनोज सिंह, सुनील कुमार सिंह, राकेश कुमार, विनोद सिंह, बिरेन्द्र कुमार सिंह, विजय प्रसाद निराला, रघुनाथ राम, विनोद शर्मा, राजेश पांडे, टुना गुप्ता, सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता शामिल हैं।