
औरंगाबाद। शनिवार की अहले सुबह मंडलकार औरंगाबाद एवं दाउदनगर उपकारा में जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं एसपी स्वप्ना जी मेश्राम के निर्देश पर औचक छापेमारी की गई।
मंडलकारा औरंगाबाद में छापेमारी का नेतृत्व सदर एसडीओ श्री विजयंत एवं सदर एसडीपीओ स्वीटी सेहरावत द्वारा तथा दाउदनगर उपकारा में एससडीओ कुमारी अनुपम सिंह एवं एसडीपीओ कुमार ऋषि राज ने किया।
छापेमारी की शुरुआत अधिकारीद्वय द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में अहले सुबह करीब साढ़े चार बजे की गई। करीब एक से डेढ़ घंटे तक चली छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने सभी कैदी वार्डों, किचन, शौचालय, कारा परिसर एवं कैदियों के सामानों की बारीकी से जांच की गई।
छापेमारी के बाद सदर एसडीओ श्री विजयंत ने बताया कि यह एक रूटीन ड्यूटी थी। लेकिन गहन छापेमारी के बाद किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुए है।