
औरंगाबाद के डीएम सौरभ जोरवाल को मोतिहारी का डीएम बनाए जाने पर रविवार को ठिठोली सामाजिक एवं सांस्कृतिक दर्पण द्वारा विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गयाI ठिठोली सामाजिक एवं सांस्कृतिक दर्पण द्वारा नावाडीह ईदगाह के समीप इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था I संस्था द्वारा इस मौके पर डीएम सौरभ जोरवाल को अंग वस्त्र, मोमेंटो, बुके आदि देकर सम्मानित किया गया I
कार्यक्रम में ठिठोली संस्था के अध्यक्ष मुमताज़ अहमद जुगनू ने कहा कि वर्तमान डीएम के प्रयास से ही औरंगाबाद जिले में विकास के कई कार्य हुए हैं I इनके सहयोग से ठिठोली संस्था ने भी नई उंचाइयों को छुआ है Iनगर पार्षद नाज़नी प्रवीन ने वार्ड संख्या- 22 में स्थित तालाब को नौका बिहार बनाने एवं जल मीनार के शीघ्र निर्माण की मांग की I
डीएम ने कहा कि मैंने भरसक प्रयास किया कि समन्वय के साथ काम हो सके और हुआ भी I जिला पदाधिकारी का यह दायित्व होता है कि विभिन्न विभागों के बिच एक समन्वय स्थापित हो और यह प्रयास उन्होंने किया था I वार्ड संख्या- 22 में स्थित तालाब को नावका बिहार बनाने एवं जल मीनार के अधूरे कार्य भी पूरे होंगे I औरंगाबाद जिले में आम लोगों का उन्हें पूरा सहयों मिला I
इस मौके पर समाज में बेहतर कार्य करने के लिए वार्ड पार्षद छोटू चौधरी, वार्ड पार्षद सिकंदर हेयात, वार्ड पार्षद अमित अखौरी, वार्ड पार्षद अखिलेश प्रसाद, इमाम अल्कुर्बान मस्जिद हलचल पलामवी, मंडल कारा के ईमाम शहाबुद्दीन कुरैशी, मो. फारुक़ शाह, मो. अलाउद्दीन शाह, कृष्णा सिंह, मो. सलीमुद्दीन, मो.रब्बानी शाह, मो. मोहिउद्दीन, मो. रहमत अंसारी, जद (यू.) नेता मो. इफ़्तेख़ार को अंग वस्त्र देकर जिला पदाधिकारी ने सम्मानित किया I
इस अवसर पर मो. सलाहुद्दीन (गुड्डू), सैयद सफ्क़त इज़हार, सैफ अली हशमत, खुशबु कुमारी, सैयद हसीबउद्दीन, सैयद इम्तेयाज़ अहमद, शाहनवाज़ अहमद, शाहरुख़ अली, एजाज़ अहमद “राजा” सैयद नसीम अहमद, मो. असगर अली “मुन्ना दा” मो. सलमान, मो. गुड्डू, महबूब शाह उपस्थित थे I मंच संचालन नूर आलम सिदिकी ने किया I