
औरंगाबाद। बुधवार की दोपहर मदनपुर प्रखंड के बनिया पंचायत अंतर्गत हाजीपुर गांव में खेत से काट कर घर के समीप बने खलिहान में रखे गए 200 बोझा गेहूं जलकर राख हो गया।गेहूं के बोझ जलने से किसान के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई। क्योंकि सालोभर की अर्जित अनाज पल भर में स्वाहा हो गई।
बताया जाता है कि हाजीपुर गांव निवासी स्वर्गीय प्रेमी यादव के पुत्र संजय यादव 2 बिगहे में गेहूं की खेती की थी। जिसे काटकर वह अपने घर के समीप खलिहान में रखा था। बुधवार की दोपहर अचानक बिजली की शॉट सर्किट से निकली चिंगारी खलिहान के बोझे पर पड़ी और देखते ही देखते चिंगारी ने भयंकर आग का रूप ले लिया।
इस अगलागी की घटना में खलिहान में रखे गेहूं जलकर राख हो गए।आग लग गई। आग की जानकारी मिलते ही ग्रामीण जुट गए लेकिन उनके प्रयास विफल साबित हुए।हालांकि मोटर पंप के माध्यम से आग पर काबू तो पा लिया गया मगर गेहूं के बोखे राख हो गए। घटना की सूचना अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी को दिया गया है। आग बुझाने में दिलीप पासवान, मुनील कुमार, दर्शन यादव, राजेश विश्वकर्मा, विक्रम कुमार, सहेंद्र यादव सहित हाजीपुर के सैकड़ों ग्रामीण लगे हुए थे।