
औरंगाबाद। सामाजिक न्याय सप्ताह कार्यक्रम के तहत गुरुवार कि सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक भारतीय जनता युवा मोर्चा की औरंगाबाद ईकाई द्वारा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह उर्फ वसु के नेतृत्व में समाहरणालय परिसर एवं महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई पर माल्यार्पण अमित किया गया।तत्पश्चात शहर के दानी बीघा स्थित दलित टोले में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यकर्ताओं के द्वारा सर्वप्रथम सुबह में समाहरालय परिसर की सफाई की गई और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को धोकर उस पर माल्यार्पण किया गया। उसके बाद युवा मर्चा के द्वारा शहर के दानी बीघा स्थित दलित टोले में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा ने किया। निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में नारायण मेडिकल कॉलेज जमुहार के चिकित्सकों की टीम लगी हुई थी। चिकित्सकों की टीम में जनरल फिजिशियन, न्यूरो फिजिशियन, हड्डी रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ आदि ने रोगियों की जांच की।
चिकित्सकों के द्वारा ईसीजी, ब्लड शुगर तथा बीपी के लेबल को देखा गया और इस दौरान इन रोगों से ग्रसित पाए रोगियों को निशुल्क दवा भी दी गई। इस मौके पर पार्टी के महिला प्रकोष्ठ एवं जिला प्रकोष्ठ के तमाम पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।