
औरंगाबाद। काफी दुख हो रहा हैं. लग रहा है परिवार को छोड़ कर जा रही हूं.वैसे स्थानांतरण एक सामान्य प्रक्रिया है,जिसके तहत आना-जाना लगा रहता है.जहां भी रहूंगी ओबरा वासियों के लिए मन में स्नेह व आदर का भाव रहेगा.
ये बातें दाउदनगर की एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह ने शुक्रवार की शाम ओबरा देवी मंदिर के प्रांगण में आयोजित विदाई समारोह में कही. उन्होंने कहा कि कोरोना में लोगों ने काफी साथ दिया.
सभी के सहयोग से महामारी को हमलोगों ने हराया. अपने कार्यकाल में हर किसी की समस्या को सुनने व उसके समाधान का हर संभव प्रयास किया. उम्मीद है कि आप सभी आगे भी प्रशासन को सहयोग करते रहेंगे. कुछ ही हमलोगों के हाथ में नहीं होता है. सब कुछ माता रानी की कृपा व उनकी इच्छा से होता है. एसडीओ ने कहा कि सकारात्मक कार्य करने वाले लोगों की काफी आवश्यकता है.
सकारात्मक कार्य से ही समाज का विकास होगा. स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें. छोटी छोटी चीजों का ध्यान रखें. असहाय लोगों की हर संभव सहायता करें.जरूरतमंदों की मदद करने से बहुत सुकून मिलेगा.बेटियों को अवश्य पढ़ाएं और उन्हें माता दुर्गा का रूप दें.महिलाओं का आदर करे.महिलाएं बेहद संवेदनशील और ममता से परिपूर्ण होती है.
मंदिर से महिलाओं को अधिक से अधिक जोड़े.इस मौके पर मंदिर न्यास कमिटी के उपाध्यक्ष बिगनी देवी,सचिव कुमार राजेश,कोषाध्यक्ष सुशील कुमार,सरपंच अलका देवी, भाजपा नेता संजय गुप्ता,अमित शौंडिक,नंदू सोनी,राहुल कुमार आदि मौजूद थे.