
औरंगाबाद। जिले में भीषण गर्मी को देखते हुए जिलाधिकारी सुहर्ष भगत ने विद्यालयों के वर्ग संचालन के समय में बदलाव का आदेश दिया है। जिलाधिकारी से प्राप्त आदेश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा इससे संबंधित एक आदेश अपने कार्यालय से जारी किया गया है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा जारी पत्र के अनुसार जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय कक्षा एक से लेकर कक्षा 8 तक वर्ग का संचालन पूर्वाह्न 6:30 से 10:30 तक तथा उच्च/ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का संचालन पूर्वाह्न 6:30 से 11:30 तक करने का निर्देश दिया है। वही पीएम पोषण योजना का संचालन 10:30 बजे के बाद करने का भी आदेश निर्गत किया गया है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा निर्गत इस पत्र की प्रतिलिपि सभी सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों के प्राचार्य प्रधानाध्यापकों एवं संचालकों को प्रेषित किया गया है साथ ही साथ इस पत्र की प्रतिलिपि सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तथा औरंगाबाद एवं दाउदनगर अनुमंडल पदाधिकारी को भी भेजा गया है।