
औरंगाबाद। बच्चों को अपने क्षेत्र के विरासतों से अवगत कराने के उद्देश्य से शहर की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था संत जेवियर्स हाई स्कूल ने विश्व विरासत दिवस पर मंगलवार को विद्यालय के बच्चों को जिले के पौराणिक ,धार्मिक एवं ऐतिहासिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण सौर तीर्थस्थली देव स्थित सूर्य मंदिर का शैक्षणिक भ्रमण कराया।
इस शैक्षणिक भ्रमण को लेकर विद्यालय के सभी बच्चे काफी उत्साहित, उत्सुक एवं प्रसन्नचित थे। विद्यालय के प्रधानाचार्य आकाश राय, उप प्रधानाचार्य रीता झा, विद्यालय प्रबंधक हरिशंकर सिन्हा आदि मुख्य रूप से शैक्षणिक भ्रमण को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया।
शैक्षिक भ्रमण के दौरान विद्यालय की तूबा नईम, अदिला, अन्यया, परिधि रस्तोगी ने भाषण के माध्यम से भ्रमण में शामिल अन्य बच्चो को विश्व विरासत दिवस के संबंध में जानकारी दी।इसके अलावे अक्षिता कुमारी, प्रत्यूष कुमार, परिधि ने पेंटिंग के माध्यम से अपने धरोहरों की जानकारी दी और अपनी भावनाओं को प्रदर्शित किया।
विद्यालय के अन्य बच्चों ने स्लोगन के माध्यम से विश्व धरोहर की देखरेख एवं बचाव के प्रति जागरूक किया। इंतसा मिराज ने बिहार की पहचान मधुबनी पेंटिंग के संबंध में जानकारी दी।अनु कुमारी, रिया कुमारी, पीयूष कुमार, साबीर, रीती, साक्षी, अनुराधा, तनीषा, स्नेहा, सोनी आदि ने अलग-अलग इमारतों के प्रति अपनी भावनाओं को पेंटिंग के माध्यम से प्रस्तुत किया।
अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने देव सूर्य मंदिर की महत्ता, इसकी विशेषता, धार्मिकता, पौराणिकता तथा उसके ऐतिहासिक महत्व की विस्तृत जानकारी से बच्चों को अवगत कराया।