
औरंगाबाद।मंगलवार को कुटुंबा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कंचनपुर में व्यवहार न्यायालय के वरीय अधिवक्ता स्वर्गीय किरण प्रसाद की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई। पुण्यतिथि समारोह में उपस्थित वक्ताओं ने स्व प्रसाद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला कायस्थ महासभा औरंगाबाद के महासचिव अजय कुमार वर्मा थे। जिन्होंने अधिवक्ता स्व प्रसाद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवन काल में कई शोषितों, वंचितों तथा आर्थिक रूप से मजबूर लोगों की लड़ाई लड़ी और उन्हे न्याय दिलाया। साथ ही साथ शिक्षा के उत्थान को लेकर उल्लेखनीय कार्य किया।इस मौके पर स्कूली बच्चों के बीच लेखन सामग्री का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में कुटुम्बा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि चुनमुन सिंह, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि संजय पासवान, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय चौखड़ा के प्रधानाचार्य शक्ति कुमार सिंह की गरीमामयी उपस्थिति रही। इसके साथ ही स्व किरण प्रसाद के सुपुत्र रौशन किरण, रमण किरण, विश्वनाथ सिंहा, सेवानिवृत हेडमास्टर शिवप्रसाद तिवारी, संतोष सिन्हा, वरुण सिन्हा, हेडमास्टर रामपुकार मेहता आदि लोग भी उपस्थित रहे।