
औरंगाबाद में हीट वेव ने कहर मचा रखा है और इसकी जद में इंसान के साथ साथ खेत खलिहान भी आ रहे है।लगातार विभिन्न प्रखंडों से खलिहान में प्रचंड गर्मी के कारण आसमान से आग बरस रही है।
आसमान से बरस रही आग ने बुधवार की दोपहर बारुण प्रखंड के तेतरहट पंचायत के ईटहट गांव स्थित खलिहान में अचानक लगी आग से लाखों की गेहूं, मशीन जलकर राख हो गए।आग की लपटों ने गांव के ही खेतों में रखे गेहूं के पुआल को अपने चपेट में ले लिया।
आग की भयंकर लपटों को देखते ग्रामीण दहशत में आ गए और इसकी सूचना दमकल विभाग को दी।समय से पहुंची दमकल की टीम आग को काबू में करने के प्रयास में जुटी हुई है।लेकिन आग बुझाने से पहले ही लाखों की फसल इस अगलग में स्वाहा हो गए।