औरंगाबाद

सांसद आवास पर युवाओं ने की भाजपा की सदस्यता ग्रहण

औरंगाबाद। सांसद सुशील कुमार सिंह के आवास सिंह कोठी पर सांसद के नेतृत्व में देव प्रखंड के युवाओं ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता ग्रहण की ।कार्यक्रम की शुरुआत वन्दे मातरम एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।

इस मौके पर सांसद ने युवाओ को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ही देश की एकमात्र राजनीतिक पार्टी है जो राष्ट्रवादी दृष्टिकोण रखती है और राष्ट्र के भविष्य के लिए समर्पित भाव से काम करती है। अब आप लोगों को अपने अपने क्षेत्र में जाकर युवाओं एवं समस्त ग्रामीणों से बात कर 8980808080 पर मिस्ड कॉल दिलाकर भाजपा का सदस्य बनाना है।

साथ ही साथ 782000782000 पर मिस्ड कॉल कर सरल ऐप डाऊनलोड कराना है।इस प्रक्रिया के बाद लोग भाजपा के सदस्य बन जाएंगे और आपका नाम केन्द्रीय कार्यालय में अंकित हो जाएगा।सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की ओर अग्रसर है। सभी क्षेत्रों में देश की प्रगति साफ देखी जा सकती है। यही कारण है कि आज युवा वर्ग पार्टी की  विचारधारा से प्रेरित होकर भाजपा ज्वाइन कर रहे है।

भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि सभी लोगों का भाजपा परिवार में स्वागत है। आप सभी के आने से जिले में भारतीय जनता पार्टी और मजबूत होगी और प्रधानमंत्री की विचारधारा एवं उनकी राष्ट्र उत्थान की नीतियां जन जन तक पहुंचेगी।मौके पर भाजपा नेता सह वार्ड पार्षद अशोक सिंह, जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र कुमार सिंह, पूर्व जिला मीडिया प्रभारी नलिनी रंजन, भाजपा नेत्री करिश्मा सिंह उपस्थित रहे।

भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में कामरान खान, गौतम कुमार सिंह, नितीश सिंह, अनूप कुमार, रौशन कुमार, विक्की कुमार, छोटू कुमार, अमित कुमार, शिवपूजन कुमार, नीतीश कुमार, आकाश कुमार दुबे, विशाल कुमार पाठक, विवेक कुमार, अभिनव रंजन, सम्राट कुमार, आशुतोष कुमार, नीलेश कुमार, जयेश कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page