
औरंगाबाद। ईद को लेकर जिले के सभिनप्रखा मुख्यालयों में सड़कों पर काफी संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। लेकिन पुलिसिया चुस्ती एवं गस्ती को धत्ता बताते हुए। जिले गोह मुख्यालय स्थित बाजार में पीएनबी से पैसा निकालकर खरीदारी करने जा रहे दंपति से बाइक सवार दो उचक्कों ने ढाई लाख रुपए की छिनतई कर आसानी से फरार हो गए।
छिनतई की घटना होते ही दंपत्ति जोर जोर से चिल्लाने लगे लेकिन उनके चिल्लाने का कोई असर नहीं हुआ और उचक्के देखते ही देखते आंखों से ओझल हो गए। इस संबंध में महमदपुर गांव निवासी बृज किशोर शर्मा उर्फ बम शर्मा व उनकी पत्नी बेबी देवी ने बताया कि वे पंजाब नेशनल बैंक से पैसे निकालकर अपनी बेटी की शादी के लिए कपड़े खरीदने जा रहे थे। जैसे ही वे वस्त्र वाटिका से निकलकर माया वस्त्रालय पहुंचे वैसे ही बाइक सवार उचक्कों ने उनके हाथ से रुपए का थैला छीनकर फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि उनके बेटी की शादी मई माह में है और उसका तिलक 15 मई तिलक व बारात 21 मई को आनी है। घटना के बाद से दंपति का रो रोकर बुरा हाल है और उन्हे इस बात की चिंता सता रही है कि कैसे वे अपनी बेटी की शादी करेंगे। क्योंकि शादी की एक बड़ी राशि उचक्कों के भेंट चढ़ गई। छिनतई की सूचना मिलते ही गोह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कारवाई में जुट गई है।