
औरंगाबाद ,22अप्रैल। स्थानीय श्रीकृष्ण नगर निवासी एवं वरीय शिक्षक व कवि श्रीराम राय को आसनसोल (पश्चिमबंगाल) की गैर सरकारी संस्था नव्या फाउंडेशन द्वारा “शिक्षक रत्न सम्मान 2023” से सम्मानित किया गया है।
वर्तमान में श्रीराम राय चतरा जिला (झारखंड) के मयूरहंड प्रखंड के पंदनी पंचायत के अमझर ग्राम स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में पदस्थापित हैं।
श्रीराम राय को यह सम्मान उत्कृष्ट योग्यता, उत्कृष्ट प्रदर्शन,शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान, राष्ट्र की व्यक्तिगत उपलब्धि, बौद्धिक उत्कृष्टता और बौद्धिक विकास की प्रक्रिया के लिए यह “शिक्षक रत्न सम्मान” प्रदान किया गया है ।
शिक्षक श्री राम राय को शिक्षक रत्न सम्मान प्रदान करते हुए देश की प्रतिष्ठित संस्था नव्या फाउंडेशन की राष्ट्रीय समन्वयक आदरणीय बबीता दास ने कहा कि शिक्षक सच मायने में राष्ट्र की पूंजी एवं राष्ट्र के घरोहर होते हैं । संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री योगेश चंद्रा ने कहा प्रत्येक वर्ष शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए शिक्षकों को शिक्षा रत्न से सम्मानित किया जाता है ।
बताते चलें कि शिक्षक श्री राम के द्वारा शिक्षा और समाज को समर्पित विभिन्न प्रकार के नवाचार किए जाते रहे हैं । इनके द्वारा दिए जा रहे निशुल्क ट्यूशन और यूट्यूब चैनल के माध्यम से हजारों बच्चे लाभान्वित होते रहे हैं । साथ-साथ ये पत्र-पत्रिकाओं में लेखन कर समाज में शिक्षा का अलख जगा रहे हैं । इसके लिए इन्हें पूर्व में भी अनेकों सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है ।
श्री राय ने शिक्षक रत्न सम्मान से सम्मानित होने पर संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सम्मान का श्रेय मेरे माता-पिता, गुरुजनों और मित्रों को जाता है। जिनके आशीर्वाद और प्रेरणा से ही यह संभव हुआ है । शिक्षक श्री राम राय को शिक्षा रत्न सम्मान मिलने से शिक्षक समुदाय ने हर्ष व्यक्त किया है।