
औरंगाबाद।सदर प्रखंड के फेसर बाजार में चोरों ने आतंक मचा रखा है। बंद दुकानों के ताले टूटने की वारदातें लगातार हो रही है। शनिवार रात 12 बजे के बाद अज्ञात चोरों ने बाजार ने तीन दुकानों को अपना निशाना बनाया और दुकानों के ताले तोड़कर नकदी व समेत हजारों रुपए की चोरी कर ली और आसानी से फरार हो गए।
चोरी की घटना फेसर थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर घटित हुई है।दुकानदारों को इसकी जानकारी रविवार की सुबह सात बजे हुई जब सभी दुकानदार अपनी दुकानों को खोलने पहुंचे।फेसर थाना मे महज 200 मीटर कि दुरी पर फेसर बाजार की है।
चोरी हुए दुकानों में सूरज फल दुकान, महाजन फल दुकान, मिथुन किताब दुकान शामिल है। किताब दुकान से बैटरी, किताब, सहित हजारों रुपए कि चोरी की गई है।