औरंगाबाद

पूंजीपतियों की हितैषी केंद्र सरकार में चरम पर है महंगाई एवं बेरोजगारी – राजद

औरंगाबाद शहर के महाराजगंज रोड स्थित एक निजी होटल में गुरुवार की शाम राजद द्वारा अनुमंडल स्तरीय अंबेडकर के विचारों पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा ने तथा संचालन संचालन प्रधान महासचिव अनिल टाइगर ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रफीगंज विधानसभा के माननीय विधायक नेहालुद्दीन, डेहरी विधानसभा के विधायक फतेह बहादुर सिंह, भभुआ विधायक भरत बिन्द, पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सुरेश पासवान ने शिरकत की।

इस दौरान राजद नेताओं ने बताया कि केंद्र की सरकार द्वारा देश में पूंजीवाद एवं निजीकरण के माध्यम से बहुजनो के अधिकार पर कैंची चलाई जा रही है। ऐसी स्थिति में समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता को बढ़ाने के लिए हमे सावधान रहना होगा। अब समय आ गया है कि वर्ष 2024 के चुनाव में पूंजीपतियों की हितैषी केंद्र सरकार को हटा देना है।

नेताओं ने बताया कि अंबेडकरवाद, मानववाद एवं समाजवाद का रूप है।इसके तहत समानता स्वतंत्रता भाईचारा धर्मनिरपेक्षता की बातें आती है। ऐसे में बाबा साहेब के विचार हमें रास्ता दिखाते हैं केंद्र सरकार की नीतियों से छोटे व्यवसाय बर्बाद हो रहे हैं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के विचारों को लेकर संघर्ष करने की जरूरत है।

वक्ताओं ने देशरत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जीवनी एवं उनके उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। आज वर्तमान हालत में देश में अंबेडकर की आवश्यकता है देश की संपदा की शक्तियां देश के संविधान और बाबा साहब के अरमान को ध्वस्त करने में लगी हुई है आज देश के नौजवानों को हाथ में तलवार देकर उन्हें दिग्भ्रमित किया जा रहा है जिन युवाओं को अभी रोजगार की आवश्यकता है उन्हें दिग्भ्रमित किया जा रहा है।

आज देश के तमाम युवाओं को हाथ में कलम रखने की आवश्यकता है उन्हें शिक्षा की आवश्यकता है उनके मां-बाप का अरमान पूरा हो सकते हैं देश को बांटने वाली शक्तियां मजबूती के साथ देशवासियों को गुमराह कर रही है मंदिर मस्जिद के नाम पर हिंदू मुस्लिम के नाम पर देश को तोड़ने का काम किया जा रहा है। वर्तमान भाजपा की सरकार बुरी तरह से विफल है। आज देश में महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी, शिक्षा, किसान की समस्या, महिला सुरक्षा तमाम मामलों में केंद्र की सरकार फेल है।

उन लोगों को गुमराह करने के लिए तरह-तरह के शिगूफा छोड़ रही है राष्ट्रीय जनता दल प्रखंड स्तर से लेकर पंचायत राजस्थान एवं टोला टोला जाकर बाबा साहब के सिद्धांतों से लोगों को अवगत कराएं का काम करेगी और देश के संविधान की रक्षा के लिए राष्ट्रीय जनता दल एक कार्यकर्ता अपनी शहादत देने के लिए तैयार रहेगा। बाबा के अरमानों को घर घर तक पहुंच जाएंगे बाबा साहब अमर रहे अमर रहे नारों के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की गई।

इस मौके पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सुरेश पासवान, प्रदेश महासचिव कौलेश्वर यादव, राजद जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष उदय उज्जवल, राघवेंद्र प्रताप सिंह, बादशाह यादव, रविंदर यादव, जिला उपाध्यक्ष संजय यादव, प्रखंड अध्यक्ष राजू यादव, प्रखंड अध्यक्ष रफीगंज सल्लू यादव, सोनू मुखिया, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष सुशील कुमार, छात्र राजद प्रखंड अध्यक्ष विकास, देव के प्रखंड उपाध्यक्ष शंकर यादव, रूपा पासवान, मुखिया पुटु यादव, मुखिया रविंदर यादव, रामविलास यादव, राजदेव पाल, रविंदर यादव, सविता देवी प्रखंड अध्यक्ष देव, रौशन यादव, डॉ. संतोष यादव, डॉ. सुरेंद्र प्रसाद चौरसिया, दयानंद कुशवाहा, मुखिया बृजमोहन यादव, मंजू यादव, मनोरमा पासवान, मकबूल आलम, एहसान अहमद, विकास रजक इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page