
औरंगाबाद। निदेशक प्राथमिक शिक्षा बिहार पटना तथा जिला पदाधिकारी औरंगाबाद के निर्देश पर गुरुवार को सदर प्रखंड के उर्दू मध्य विद्यालय बहुआरा में कक्षा एक से तीन के छात्र छात्राओं के अभिभावकों के साथ अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी सह बाल संसद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा विभाग पटना और जिला प्रशासन के आदेश पर हो रहे अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी के क्रम में आज वर्ग एक से तीन के बच्चों के माता पिता के साथ विद्यालय के शिक्षकों का बैठक आयोजित किया गया है।
बताया कि बिहार में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के लिए संचालित मिशन निपुण बिहार के तहत वर्ग एक से तीन तक के छात्र छात्राओं में वर्ग सापेक्ष उपलब्धि प्राप्त करने हेतु विद्यालय स्तर पर विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है। इसी कड़ी में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी शिक्षा विभाग की एक पहल है । विभिन्न महीनों में अलग अलग थीम पर आयोजित इस संगोष्ठी में अभिभावकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और विद्यालय की बेहतरी के लिए बहुमूल्य सुझाव तथा विचार दिए जो विद्यालय के सफल संचालन में सहायक सिद्ध हो रहें हैं।
इस माह के आयोजन में नए नामांकित बच्चों के स्वागत तथा चिन्हित अनामांकित बच्चों के नामांकन पर जोर दिया गया है। इस अवसर पर विद्यालय के वरीय शिक्षक राजकुमार प्रसाद गुप्ता ने बताया की विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में कक्षा एक में नामांकित बच्चों एवं उसके माता पिता को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। नव नामांकित बच्चों को कॉपी, पेंसिल, टॉफी, गुब्बारे तथा फूल देकर स्वागत तथा सम्मानित किया गया। साथ ही इसी बड़े अवसर पर बुधवार को मतदान प्रक्रिया से नवगठित बाल संसद के सभी सदस्यों का भी समारोह पूर्वक स्वागत और अभिनंदन किया गया।
प्रत्येक सदस्यों को अभिभावकों के हाथों ही माला एवं बुके देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात उन्हे पद एवं गोपनीयता की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर पिरामल एजुकेशन फाउंडेशन की गांधी फेलो भावना शर्मा द्वारा बच्चों से चहक आधारित कई गतिविधियां आयोजित की गई जिसे देखकर उपस्थित सभी अभिभावकों ने सराहना की। अभिभावक मुन्ना गिरी, सुनील गिरी, रूणारायण यादव, लखन शर्मा आदि ने बताया कि अब सरकारी विद्यालय बदल रहें हैं।
सरकार तथा विद्यालय प्रबंधन के अच्छी पहल से बच्चे और अभिभावक विद्यालय की ओर लौट रहें हैं। विगत कुछ वर्षों में विद्यालय और अभिभावकों के बीच एक दूरी बन गई थी वो अब इस प्रकार के आयोजनों से दूरियां खत्म हो रही है। मौके पर मौजूद पिरामल एजुकेशन फाउंडेशन की निशा सोनकर ने उपस्थित अभिभावकों को अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक सरफराज आलम, मोहम्मद कलामुद्दीन, विजय पासवान, शाहजहां, शिक्षिका तरन्नुम प्रवीण , विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव फरजाना खातून सहित अभिभावक अर्जुन यादव, राजेश यादव, सुनील भारती, राहुल कुमार, अमित विश्वकर्मा, सुबोध विश्वकर्मा, ओमप्रकाश साव, कामेश्वर यादव, कांति देवी, सुमित्रा देवी, शीला देवी, अफशाना खातून, राजपति कुंवर, सुमबुल खातून, शोभा देवी, उर्मिला देवी, किस्मती देवी तथा अन्य ग्रामीण मौजूद थें।