
औरंगाबाद। रफीगंज प्रखंड के कासमा स्थित माओवादी नेता प्रमोद कुमार मिश्रा के आवास सहित रफीगंज रिश्तेदार के घर एनआईए टीम ने किया छापामारी। इस छापामारी अभियान में स्थानीय पुलिस एसआई धर्मेंद्र कुमार, पीएसआई अभिषेक कुमार, ए एस आई मनिल कुमार कासमा थाना ए एस आई आमोद कुमार ,सुनील कुमार सहित दल बल के साथ छापामारी की गई।
इस छापामारी के दौरान कासमा आवास पर एनआईए टीम ने दो घंटे व रफीगंज रिश्तेदार के घर चार घंटे तक छापामारी किया गया । दोनो घर में रखें कागजात, वाहन, विभिन्न सामानों की जांच पड़ताल की गई। जांच उपरांत कई दस्तावेज एनआईए टीम में अपने साथ लेकर चले गए। साथ ही पूछताछ के लेकर एक विशेष तिथि निर्धारित की गई है। कई दिशा निर्देश भी दिया गया।