औरंगाबाद

जदयू सदर प्रखंड अध्यक्ष ने जारी की नई कमिटी की सूची, बनाए गए 10 उपाध्यक्ष, 10 महासचिव, 13 सचिव, एक प्रवक्ता तथा 13 प्रखंड कार्यकारिणी सदस्य

युवा शशिकांत को मिली प्रखंड प्रवक्ता की जिम्मेवारी

औरंगाबाद।जदयू के सदर प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बुधवार को अपनी कमिटी का गठन किया है। कमिटी में 10 उपाध्यक्ष, 10 महासचिव, 13 सचिव, एक प्रवक्ता तथा 13 प्रखंड कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए हैं।

गठित कमिटी में चैन बिगहा(रजोई) के देवराज सिंह, बड़वा(देवरिया कला)के मिथिलेश सिंह, इब्राहिमपुर के नागेंद्र चंद्रवंशी, कुम्हारा की गायत्री देवी, रेडिया के मोहम्मद शोएब अख्तर, बसडीहा खुर्द के जगनारायण सिंह, बेला बिगहा के अरुण कुमार सिंह, नेहुटा की सुचिन्ता देवी, मंजुराही के वीरेंद्र राम, रामविलास नगर के सुरेंद्र शर्मा उपाध्यक्ष बनाए गए हैं।

जबकि परसा के रितेश कुमार सिंह, ओरा के जनेश्वर प्रजापति, दरियापुर के अजीत कुमार चंद्रवंशी, बघोई के विजय सिंह चंद्रवंशी, चित्रगोपी के सुनील सिंह, कर्मा भगवान की कमला देवी, इब्राहिमपुर के अवधेश राम, कर्मा भगवान की कमला देवी, हारीबारी के अवधेश राम, जम्होर के सतीश कुमार वर्मा, रजोई के राजीव कुमार सिंह, रायपुरा के विकास पासवान महासचिव बनाए गए हैं।

वही नौगढ़ के ओमप्रकाश सिंह, फेसर के रूपेश चंद्रवंशी,लपुरा (इब्राहिमपुर) के कृष्ण मुरारी यादव, बड़वा के अवधेश पांडेय, रजोई के मो. अरमान, पड़रावा के शिव प्रकाश पासवान, दरियापुर के सत्य प्रकाश ठाकुर, नौगढ़ के अरविंद राम, लपुरा के राजेश भुइयां, देवहरा के नागदेव मेहता, रजोई के अभिषेक कुमार चंद्रवंशी, चौरियां के परशुराम पाल, इंग्लिश के चंदन कुमार सिंह को सचिव बनाया गया हैं। जबकि प्रखंड प्रवक्ता की जिम्मेवारी बरिमल गांव के शशिकांत कुमार को दी गई है।

प्रखंड कार्यकारिणी समिति में मंझार के अजीत कुमार सिंह, इंग्लिश के अरुण कुमार सिंह, कपासिया के उदय रजक, खैरा मिर्जा के मो इकराम, नेहुटी के मंजूर आलम, बरिमल के अमरजीत कुमार, सिमरिया (रामचंद्र नगर) के ज्योति प्रकाश सिंह(गुड्डू), कोशडिहरा के मोहम्मद फैजल, भोला बिगहा के शशि रंजन सिंह, बाजीतपुर के रामजन्म प्रजापति, कनबेहरी के मनोज प्रजापति और रजोई के दीनानाथ साव को जगह दी गई है।

पंचायत अध्यक्ष के रूप में जम्होर पंचायत में जम्होर के बेनी पासवान, पड़रावां पंचायत में पाठक बिगहा के योगेश राजवंशी, कुरमा पंचायत में देवरिया कला के शंकर साव, खैराबिंद पंचायत में रामविलास नगर के पवन कुमार सिंह, कर्मा भगवान में इसी गांव के संजय मेहता, बेला पंचायत में उसी गांव के सुनील मेहता, इब्राहिमपुर पंचायत में इसी गांव के विनोद कुमार शर्मा, पोखराहां पंचायत में बरिमल गांव के राहुल कुमार शर्मा, परसडीह पंचायत में मेहंदीपुर के संतोष सिंह, मंझार पंचायत में रजोई के परमानंद यादव, नौगढ़ पंचायत में महुअरी के रवि सिंह, पोईवां पंचायत में इंग्लिश के राकेश कुमार, खैरा मिर्जा पंचायत में मंजूरखा के जितेंद्र कुमार सिंह, फेसर पंचायत में सोहरैया के राजा कुमार, ओरा पंचायत में आनंदपुरा के अखिलेश सिंह को शामिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page