औरंगाबाद

लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी बिहार के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय रघुवर को जान का खतरा,ओबरा थानाध्यक्ष को कराया अवगत

औरंगाबाद। लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी बिहार के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय रघुवर ने बुधवार को निबंधित डाक से थानाध्यक्ष ओबरा को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि उनकी जान एवं उनके परिवार के जानमाल पर भयंकर रूप से खतरा उत्पन्न हो गया है तथा कभी भी उनके मकान एवं जमीन पर असामाजिक तत्वों के द्वारा कब्जा करने के लिए हमला किया जा सकता है।

यह विदित हो कि इनका अपने चचेरे मामा कृष्ण बल्लभ सहाय से स्वामित्व को लेकर मुकदमा चल रहा है। पहले मामला अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय दाउदनगर चल रहा था। जिसमें तकनीकी कारणों से तथा अधिवक्ता के द्वारा राहत नहीं मांगे जाने के फलस्वरूप स्वामित्व याचिका को रद्द कर दिया गया। जिसके विरुद्ध माननीय जिला सत्र न्यायाधीश औरंगाबाद के न्यायालय में अधिवक्ता संजय कुमार सिन्हा एवं विनय कुमार श्रीवास्तव के द्वारा टाइटल अपील दायर किया गया जो सुनवाई के लिए स्वीकृत होकर अपर जिला सत्र न्यायाधीश 10 के न्यायालय में स्थानांतरित हो गया है।

अपर सत्र न्यायाधीश के द्वारा प्रतिवादी कृष्ण बल्लभ सहाय एवं लालजी प्रसाद को नोटिस निर्गत कर 24 मई को न्यायालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। डॉ संजय रघुवर ने अपने पत्र में थानाध्यक्ष को अवगत कराया है कि विगत सप्ताह कृष्ण बल्लभ सहाय अपने पुत्र रवि कुमार के साथ रांची से आए थे और गांव की किशोरी सिंह अवध सिंह इत्यादि के साथ उनके जमीन को जोतने वाले सुदामा राम को धमकी दिए तथा केस में फंसाने का भी बात बोले इसके पश्चात मनोज यादव पिता सहदेव यादव के घर पर जाकर रात्रि में बैठक की गई तथा किशोरी सिंह के यहां खस्सी का मांस बना जिसमें कई अजनबी लोग रात्रि में शामिल हुए।

डॉ संजय रघुवर एवं उनके भाई विनय कुमार सिन्हा के नाम जमीन का हल्का कर्मचारी एवं अंचल अधिकारी को मिलाकर कृष्ण बल्लभ साहेब ने अपने नाम डिमांड खुलवा लिया और ओने पौने दाम पर मनोज यादव से बेच दिया। मनोज यादव एक दबंग व्यक्ति हैं तथा इनके साथ रहने वाले लोगों का काफी आतंक भी है।  डॉक्टर संजय रघुवर के द्वारा निबंध डाक से इस मामले में न्यायालय के फैसला होने तक यथास्थिति बनाए रखने तथा डिमांड नहीं खोलने हेतु अंचल अधिकारी ओबरा को भी निबंध डाक से पत्र लिखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page