
औरंगाबाद। बारुण थाना क्षेत्र के सीरिस गांव के समीप एनएच 19 पर बुधवार की देर रात एक ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही राष्ट्रीय राजमार्ग की एंबुलेंस ने सभी को सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया और इसकी सूचना परिजनों को दी।
सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल का इलाज सदर अस्पताल में करवाया। मगर दोनों की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल जमुहार रेफर कर दिया गया।घायल युवकों की पहचान जम्होर थाना क्षेत्र के टीमल बिगहा निवासी बैधनाथ राम तथा घायलों की पहचान जम्होर थाना क्षेत्र के बर्डी निवासी उत्तम राम के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि सभी बारुण थाना क्षेत्र के टेंगरा पहाड़पुर अपने साले की शादी में शामिल होने आए थे और वहीं से एक बाइक पर सवार होकर माली थाना के बरियावां गांव बरात जा रहे थे। मगर सिरिस गांव के समीप वे हादसे का शिकार हो गए। फिलहाल मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है और शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिया है।