
औरंगाबाद। जिले के मदनपुर प्रखंड अंतर्गत सुदूर, दुर्गम एवं पहाड़ी क्षेत्रों में कर्मठ स्वास्थ्य सेवा प्रदाता के रूप में ख्यात एएनएम कल्याणी कुमारी को फ्लोरेंस नाइटेंगल अवॉर्ड देने की घोषणा राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार पटना द्वारा की गई है.
विदित हो कि एएनएम कल्याणी कुमारी स्वास्थ्य उपकेंद्र, आजन में पदस्थापित है तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्र के दुर्गम पहाड़ी, जंगली क्षेत्र लंगूराही में पैदल पहुंचकर सेवा प्रदान करती हैं. इनके कार्यों की प्रशंसा तत्कालीन जिला पदाधिकारी सौरव जोरवाल द्वारा की गई थी.
जिला स्तर पर भी इन्हें सम्मानित किया गया था. राज्य स्तर पर 12 मई को बिहार के उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री के कर कमलों द्वारा इन्हें फ्लोरेंस नाइटेंगल अवार्ड दिया जाएगा.