औरंगाबाद

अनुग्रह स्कूल के प्रधानाध्यापक के पुत्र ने सीबीएससी के 10वीं बोर्ड में लहराया परचम,हासिल किया 99 प्रतिशत

झारखंड के श्रेष्ठ स्कूल डीपीएस के बने टॉपर

औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के लिए आज का दिन बेहद गौरवान्वित करनेवाला दिन है।क्योंकि जिला मुख्यालय स्थित अनुग्रह मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह के सुपुत्र प्रसून प्रवर ने सीबीएससी की दसवीं बोर्ड परीक्षा में 99 प्रतिशत नंबर लाकर एक कीर्तिमान गढ़ा है।

प्रसून प्रारम्भ से ही डीपीएस रांची के स्टूडेंट रहे हैं और लगातार सभी वर्गों में हाईएस्ट एचीवर रहे हैं। प्रसून अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता किरण सिंह एवं पिता उदय कुमार सिंह को दिया है एवं बताया कि कभी भी इनदोनों की तरफ से किसी भी प्रकार का दबाव महसूस नहीं किया। बल्कि इनके सानिध्य एवं विनोदी स्वाभाव से पढ़ते रहने की थकन मिट जाती थी। दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ रही प्रसून की बहन स्निग्धा ने भी अपने भाई की सफलता से आह्लादित है और इस सफलता को बिलकुल प्रत्याशित बताया।

 

स्निग्धा ने कहा कि प्रसून शांतिपूर्ण अध्ययन शैली से तूफ़ान खड़ा करता है। उसने कभी भी अपनी सौम्यता एवं सरलता नहीं छोड़ा। पिता उदय कुमार सिंह ने प्रसून के बड़ी सफलता पीछे उसकी माता किरण का हाथ बताया है। उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह से मित्रवत रहकर पुत्र प्रसून एवं पुत्री स्निग्धा को योग्यतम इंसान बनाने की कवायद में जीजान से लगी रही और यही कारण है कि बेटे और बेटी की सफलता सर चढ़कर बोल रही है।

 

प्रसून आगे चलकर अपने विवेक एवं रूचि के अनुसार पढाई करेंगे और जीवन में बेहतर से बेहतर उपलब्धि हासिल कर समाज और देश को गौरवान्वित करेंगे। प्रसून की बड़ी सफलता के लिए उनके परिवार को जिलेभर से बधाई प्राप्त हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इसे भी पढ़ें

Back to top button

You cannot copy content of this page