
विवेकानंद मिशन स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सी०बी०एस०ई० बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है। इस विद्यालय के छात्रा ईशा कुमारी ने विज्ञान संकाय में 94.8 % अंक लाकर अपने विद्यालय का मान बढ़ाया है। इसके अलावे अंकित कुमार ने 91.8 %, समृधि सिंह ने 90.8 % अंक लाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
कॉमर्स में स्वाति गुप्ता ने 87.6 % अंक लाकर अपने विद्यालय में बेहतर प्रदर्शन किया है । फिजिकल एजुकेशन में आशुतोष आनंद ने 97 %, ईशा कुमारी ने गणित में 95 %, इकोनॉमिक्स में रिषभ ने 86 %, जीव विज्ञान में समृधि सिंह ने 89 %, रसायन विज्ञान में ईशा कुमारी ने 95 %, इंग्लिश कोर में ईशा कुमारी ने 97 %, भौतिकी शास्त्र में अंकित कुमार ने 95 %, बिजनेस स्टडीज में स्वाति गुप्ता ने 95 %, साथ ही साथ एकाउंटेंसी में इन्होंने 95 %, अंक लाकर अपनी प्रतिभा बिखेरा है।
विद्यालय के विद्यार्थियों के परिणाम देखकर विवेकानंद ग्रुप ऑफ स्कूल्स के निदेशक डॉ. शम्भू शरण सिंह ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए अपने सन्देश में कहा परीक्षा में अच्छे परिणाम लाने के लिए आप सभी लोगों को बधाई – हम सभी आपसे यही आशा करते है की आपलोग अपने जीवन में आगे भी ऐसे ही सफलता को हासिल करें । प्रबंधक सुनील कुमार सिंह, प्राचार्य शैलेश कुमार शर्मा ने बच्चों को बधाईयाँ देते हुए कहा भगवान आप लोगों को करियर में आगे बढ़ने के लिए सदा अपना आशीर्वाद देते रहे एवं अपने माता-पिता के गौरव को और अधिक बढ़ाएं ।