
औरंगाबाद। सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में विवेकानंद विज़न आइडियल पब्लिक स्कूल के छात्रों का शानदार प्रदर्शन रहा। ग्राम-केताकी देव निवासी छात्र आयुष कुमार, माता – प्रतिमा देवी, पिता- सुनील प्रसाद ने गणित विषय मे 100 अंक के साथ 96.2% अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान पर रहे।आयुष कुमार ने सामजिक विज्ञान में भी 99 अंक प्राप्त किया।वहीं देव निवासी रमेश कुमार व प्रतिभा कुमारी की सुपुत्री प्रिसिता राज 95.6% अंक हासिल कर द्वितीय स्थान पर रही।विद्यालय की छात्रा आस्था शर्मा पिता- जयप्रकाश शर्मा, माता-सरोजन कुमारी ने 95.4%अंक हासिल कर सफलता का डंका बजाया।
विद्यालय के प्राचार्य एन. के.सिंह ने परिणाम पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह शिक्षकों का ईमानदार प्रयास और छात्रों का कठोर परिश्रम का परिणाम है। शहर के इस्लाम टोली निवासी मो. इज़हार अली एवं नईमा खातून की सुपुत्री नेगार अज़हर 92.4% अंक हासिल कर सफलता प्राप्त की ।तुम्बा रोहतास निवासी रंजन कुमार एवं आशा देवी की सुपुत्री वंदना कुमारी ने 91.8% अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। वहीं शहर के यमुना नगर की छात्रा ज्योति कुमारी माता-आशा देवी सिंपल, पिता- अजय कुमार ने 91.6%अंक हासिल कर विद्यालय और परिवार को गौरवान्वित किया।
औरंगाबाद शहर के कर्मा रोड़ निवासी सदय कुमार सिंह एवं अनिता देवी की सुपुत्री तान्या कुमारी 91.6% अंक हासिल कर सफल रही। देव प्रखंड के सुही निवासी नंद कुमार सिंह एवं सुमन सिंह के सुपुत्र पुष्पेश सिसोदिया पुष्प ने 91.2% अंक हासिल किया।विद्यालय के कोर्डिनेटर सूची कुमारी ने कहा कि जिस प्रकार से छात्रों की तैयारी कराई गई उससे उत्कृष्ट परिणाम अपेक्षित था। छात्रा आकृति कुमारी माता-बबिता देवी पिता- बैजूनाथ गुप्ता ग्राम बारूण ने 90.8% अंक हासिल किया।
माली औरंगाबाद निवासी कमलेश कुमार व अंशु देवी के सुपुत्र सोनु कुमार ने 90.4% अंक हासिल कर सफलता का परचम लहराया है।विद्यालय के शत प्रतिशत छात्र सफल रहे हैं।इस उत्कृष्ट परिणाम से पूरा विद्यालय परिवार आह्लादित है।निदेशक डॉ शंभू शरण सिंह और चेयरमैन मनीष वत्स ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे अपनी रुची के अनुसार कैरियर का चुनाव कर कड़ी मेहनत करें और जीवन मे सफलता के शीर्ष को छुएँ।
हर बालक प्रतिभाशाली होता है, बस जरूरत है उसे पहचानकर सही कार्ययोजना,दृढनिश्चय और कठोर परिश्रम के साथ आगे बढ़ते रहने की।छात्रों ने इस सफलता का श्रेय विद्यालय के पठन-पाठन, शिक्षकों का मार्गदर्शन और माता-पिता के आशीर्वाद को दिया है।इस अवसर पर विद्यालय प्रशासन द्वारा सभी टॉपर्स को सम्मानित किया गया।