
औरंगाबाद। रविवार 14 मई को राजधानी पटना में एसआईपी अबेकस द्वारा रीजनल प्रॉडिजी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बिहार के विभिन्न जिलों से लगभग 1000 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में सभी बच्चों को 11 मिनट में 300 जोड़, घटाओ, गुणा और भाग के प्रश्नों को हल करना था।
जिसमे औरंगाबाद के पुलिस लाइन निवासी कुंदन कुमार मिश्रा की बेटी श्रृष्टि ने बिहार में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। श्रृष्टि की इस उपलब्धि पर औरंगाबाद के एसआईपी के एमडी अभिषेक कुमार ने बधाई दी है।उन्होंने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
श्री कुमार ने बताया कि एसआईपी औरंगाबाद के सभी छात्र छात्राओं ने समय समय पर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में अपनी मेधा का परिचय देकर जिले को गौरवान्वित किया है।श्रृष्टि चतुर्थ वर्ग की छात्रा है।