
नगर थाना क्षेत्र के क्षत्रिय नगर के समीप बुधवार की देर शाम साढ़े सात बजे अनियंत्रित बोलेरो ने एक 17 वर्षीय युवती को रौंद दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे के बाद स्थानीय लोग दौड़ पड़े और परिजनों के साथ मिलकर उसे जिंदा समझ सदर अस्पताल लाए मगर तबतक काफी देर हो चुकी थी और चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक किशोरी की पहचान बारुण थाना क्षेत्र के दल कर्मा गांव व वार्टमैन में क्षत्रिय नगर निवासी भीम सिंह की पुत्री शिल्पा कुमारी के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि शिल्पा अपने एक भाई और घर के छोटे बच्चों के साथ कुछ खरीदने पास के ही मॉल गई थी और खरीदारी कर वापस आ रही थी तभी वह हादसे का शिकार हो गई।