
राजेश मिश्रा
औरंगाबाद। सोमवार की शाम रमेश चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा में विदाई समारोह का आयोजन किया गयाा। जिसमें भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक राजेश कुमार को सभी कर्मियों ने विदाई दी। मौके पर डिप्टी ब्रांच मैनेजर कल्पना मार्डी भी मौजूद रही।
भारतीय स्टेट बैंक कर्मियों ने उनके कार्यकाल में किए गए कार्यों को सराहा।उक्त अवसर पर। मुख्य प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि आधुनिक परिवेश में बैंकिंग प्रणाली जटिल जरूर है। लेकिन प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए काम करना भी जरूरी होता है। उन्होंने यह भी बताया कि निराश होने की जरूरत नहीं है। स्थानांतरण एक प्रक्रिया है।जो कि सभी को एक दिन इससे गुजारा पड़ता है और व्यक्ति नए-नए चीजों को सीखता है।
नए मुख्य प्रबंधक विजयकांत सिन्हा ने कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी कर्मियों के सहयोग से निरंतर शाखा को आगे की ओर बढ़ाएंगे। आप सबों के सहयोग अपेक्षित है।उक्त अवसर पर डिप्टी ब्रांच मैनेजर कल्पना मार्डी, अभिषेक झा, रोकड़ अधिकारी रूडोल्फ, सेवा प्रबंधक परमेश्वर प्रसाद वर्मा, जितेंद्र कुमार, अशोक कुमार, रोहित कुमार, गौतम राम, ज्योति गुप्ता मौजूद रहे। सभी ने मुख्य शाखा प्रबंधक राजेश कुमार को मंगल कामना करते हुए उपहार देकर विदाई दी।