
औरंगाबाद।नगर परिषद द्वारा कई दुकानों की बंदोबस्त कराई गई थी।इन दुकानों की बंदोबस्ती में व्याप्त अनियमितता को लेकर सूचना अधिकार मंच के सचिव रविंद्र कुमार सिंह ने कई प्रमाणों के साथ जिलाधिकारी से दुकानों की बंदोबस्ती में व्याप्त अनियमितता की जांच की मांग की थी।
इस संदर्भ में जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मामले की जांच की जिम्मेवारी सौंपी थी।उप विकास आयुक्त के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा जांचोपरांत दुकान बंदोबस्ती में अनियमितता का उल्लेख करते हुए जिलाधिकारी को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की।प्राप्त रिपोर्ट के आलोक में जिला पदाधिकारी द्वारा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग की गई थी।
जिलाधिकारी द्वारा मांगे गए स्पष्टीकरण के आलोक में कार्यपालक पदाधिकारी ने अपना पक्ष रखा।कार्यपालक पदाधिकारी के दिए गए पक्ष के पश्चात जिलाधिकारी के गोपनीय शाखा से उप विकास आयुक्त को एक पत्र लिखकर उनसे कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा दिए गए पक्ष पर मंतव्य की मांग की गई है ताकि आगे की कारवाई की जा सके।