
औरंगाबाद। एक ओर जहां जिले के सरकारी एवं गैर सरकारी संस्था गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराने की होड़ में लगी हुई थी। वहीं दूसरी तरफ सदर प्रखंड के बेला स्थित केनरा बैंक में बुधवार 26 जनवरी को बैंक मैनेजर के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराया गया।बैंक मैनेजर की इस हरकत को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
ग्रामीणों का कहना है कि बैंक के अधिकारियों द्वारा प्रतिवर्ष तिरंगा झंडा फहराने का आयोजन किया जाता था। परंतु इस वर्ष बैंक मैनेजर सुमन कुमार चौधरी ने ध्वजारोहण नहीं कर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया है।जो बर्दास्त करने लायक नही है।
इधर इस संबंध में जब बैंक मैनेजर सुमन कुमार चौधरी के मोबाइल नंबर 821 099 8530 पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि पिछले एक सप्ताह से वे खांसी से परेशान है और किसी तरह बैंक जाकर ऑफिस का कार्य कर रहे हैं। आज तबीयत कुछ ज्यादा खराब थी जिस कारण बैंक नहीं जा सका और झंडोत्तोलन का कार्यक्रम आयोजित नहीं हो सका।
ग्रामीणों की मानें तो बैंक मैनेजर की मंशा ही झंडोतोलन की नहीं थी। क्योंकि उनके द्वारा इसको लेकर कोई भी ऐसी कार्यवाही 2 दिन पहले से नहीं देखी गई जिससे यह लगे उनके द्वारा झंडा फहराने की इच्छा है।ग्रामीणों ने कहा कि ऐसी स्थिति में उनके ऊपर राष्ट्रध्वज के अपमान को लेकर कार्रवाई होना चाहिए। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से इस संबंध में कार्रवाई की मांग की है।