
औरंगाबाद। बिहार सरकार द्वारा संचालित कुशल युवा कार्यक्रम केंद्र हसपुरा ब्लॉक कैम्पस पर विदाई सह स्वागत समारोह का आयोजन धूमधाम के साथ किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एल एफ शहबाज मिनहाज ने किया।समारोह के मुख्य अतिथि केंद्र संचालक शम्भू शरण सत्यार्थी ने कहा कि मार्च बैच के प्रशिक्षणार्थियों ने सफलता पूर्वक तीन माह तक कम्प्यूटर का प्रशिक्षण प्राप्त किए हैं।उम्मीद है कि इस बैच के प्रशिक्षणार्थी आगे आने वाले दिनों में अच्छे पदों पर जाकर इस क्षेत्र का नाम रौशन करेंगे।के वाई पी सेंटर परिवार आपलोगों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।
जून बैच के प्रशिक्षणार्थियों से भी उम्मीद है कि आपलोग इस केंद्र से बेहतर ढंग से प्रशिक्षण लेकर इस क्षेत्र का नाम रौशन करेंगे।इस अवसर पर बॉल पिलाओ,बिस्कुट खाओ सहित कई तरह के गेम का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में स्थान लाने वाले अन्नू कुमारी,आरती कुमारी, पल्लवी कुमारी, स्नेहा कुमारी, पम्मी कुमारी, राहत खान, अंकित कुमार, समीर खान, सुनीति कुमारी, अनु कुमारी, मनीष कुमार, नवीन कुमार को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में एल एफ मन्टु कुमार, आदित्य कुमार, जेबा आरा, अंकित कुमार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।