
औरंगाबाद। भारतीय गणतंत्रता दिवस के अवसर पर हसपुरा प्रखंड अंतर्गत डुमरा पंचायत मुख्यालय स्थित पंचायत भवन के प्रांगण में मुखिया सत्यभामा देवी के द्वारा राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर मुखिया सत्यभामा देवी ने कहा कि भारतीय गणराज्य के 73 वें स्थापना दिवस पर मै आप सभी लोगों को बधाई देती हूं तथा राष्ट्र निर्माण में शहीद हुए सभी शहीदों को नमन करती हूँ।
इस अवसर पर पूर्व मुखिया नन्हका बाबू ने कहा कि हमारा देश आजादी के इतने वर्ष बीतने के बावजूद भी जितना देश में तरक्की, विकास होनी चाहिए थी उतना अभी तक नहीं हुआ इसका मुख्य कारण निजी स्वार्थ है यदि हम सभी अपने निजी स्वार्थों का त्याग कर दें तो हमारा देश निश्चित रूप से विश्व गुरु बन सकता है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व अध्यक्ष कुंदन पांडे ने कहा कि हमें यदि अपने देश को विश्व के सिंहासन पर आरूढ़ करना है तो हम सभी को आत्मनिर्भर बनना पड़ेगा। कार्यक्रम में छात्राओं ने शराबबंदी एवं दहेज जैसे कुप्रथा पर संगीत के माध्यम से लोगों को आकर्षित किया। ध्वजारोहण के उपरांत मुखिया सत्यभामा देवी ने चुनाव के दरमियान किए गए अपने पहले वादे को पूरा करने के लिए नहर से लेकर ठाकुरबाड़ी तक रास्ता के निर्माण हेतु भूमि पूजन कर आधारशिला रखी।
चुनाव प्रचार के दरमियानी ही उन्होंने यह वादा किया था कि यदि मैं आप लोगों के सहयोग से चुनाव जीत गई तो मेरा पहला काम होगा नहर से लेकर ठाकुरबाड़ी तक रास्ता का निर्माण जिसका आज से आगाज हो चुका है। कार्यक्रम का संचालन पंचायत सचिव सुरेंद्र सिंह ने किया इस अवसर पर सभी माननीय वार्ड सदस्य, वार्ड सचिव के साथ-साथ पंचायत सरकार के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी तथा समस्त पंचायत वासी उपस्थित थे।